कोसी बाँध sentence in Hindi
pronunciation: [ kosi baanedh ]
Examples
- कोसी बाँध के न्यायिक जाँच का निर्णय अत्यंत सराहनीय क़दम है बाढ़ से होने वाले तबाही में भारत बांग्लादेश के बाद विश्व मे दूसरा स्थान रखता है.
- अब कोसी बाँध का ठीकरा भले ही नीतिश के मत्थे फोड़ा जाता हो पर ६ ० साल पुराने बाँध के मिति का इति तो नीतिश शासन के बहुत पहले ही हो चूका था पर सारी सरकारों को हादसे का इन्तजार था.
- उन्होंने लिखा है कि कई लोग इस बाढ़ का कारण जलवायु परिवर्तन को बता रहे हैं, लेकिन जब इंजीनियरों ने नेपाल में कोसी बाँध में संरचनात्मक दबाव देख लिया था तो इसके फूटने और तबाही मचाने के बारे में चेतावनी जारी क्यों नहीं की गई।
- बिहार में आई बाढ़ से व्यथित अभिनेता एवं निर्माता निर्देशक शेखर कपूर ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई है कि नेपाल में कोसी बाँध में संरचनात्मक दबाव दिखाई देने के बावजूद कोई चेतावनी जारी क्यों नहीं की गई और बिहार के करीब 30 लाख से अधिक लोगों की जान संकट में क्यों डाली गई।
- ये प्राकृतिक बीपादा से ज़्यादा मानवीय लापरवाही का नतीजा भी हैं कोसी बाँध जिसकी देखरेख की पूरी ज़िम्मेदारी भारत सरकार की हैं अर्थात बिहार सरकार इसे देखती है (नेपाल और भारत दोनो तरफ़)पानी को रोकना और छोड़ना भी इन्ही के हाथ मे हैं तो जो ढाई लाख क़सेक पानी छोड़ा गया है वो भी भारत की ओर से ही छोड़ा गया है...
- कोसी कि त्रासदी बेहद दुखद है. अब कोसी बाँध का ठीकरा भले ही नीतिश के मत्थे फोड़ा जाता हो पर ६० साल पुराने बाँध के मिति का इति तो नीतिश शासन के बहुत पहले ही हो चूका था पर सारी सरकारों को हादसे का इन्तजार था.अब नीतिश के लिए विरासत में मिले आर्थिक शोषण से बीमार जीभ लटकाए बिहार और नेपाल में राजनैतिक उथल पुथल भी तो बड़ा अवरोध था.
More: Next